गुरूग्राम के इंडस्ट्रियल इलाके में चोरी की घटनाएं इस कदर बढ़ गई हैं कि तमाम कारोबारी परेशान हैं. मंगलवार को देर रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश सेक्टर 37 के उद्योग विहार इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में घुसे. डकैती की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश फैक्ट्री में घुसे और फैक्ट्री के बाहर चौकीदारी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक पुलिस के रवैये को लेकर काफी नाराज हैं.
A rise in the incidents of loot has been witnessed in the Industrial Area of Gurugram. On Tuesday night, around six armed goons entered into a factory situated in Sector 37 of Udyog Vihar and looted valuables from the factory. The whole incident was captured on the CCTV.