दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने बच्चे के लालच में बड़ा गुनाह कर दिया. महिला निसंतान थी और उसे एक महिला ने बच्चा संभलवाया था. ये महिला बच्चे को लेकर गायब हो गई. हादसे की शिकार हई महिला मध्यप्रदेश के सतना की रहने वाली थी. जिस महिला को बच्चा चुराने के आरोप में पकड़ा गया है वो गोआ की रहने वाली थी और हरियाणा के पंचकुला में अपने पति के साथ रहती थी.