scorecardresearch
 
Advertisement

स्वामी चिन्मयानंद हुए बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्वामी चिन्मयानंद हुए बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

उन्नाव रेप मामले की सुनवाई दिल्ली में चल रही है. विधायक सेंगर भी यूपी की जेल से निकालकर दिल्ली के तिहाड़ पहुंचा दिए गए हैं. खबर आई है कि अदालत में सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि पीड़िता की जान को अब भी खतरा है. अब जरा अंदाजा लगाइए कि स्वामी पर इलज़ाम लगाने वाली लड़की अभी भी यूपी में ही है और स्वामी चिन्म्यामंद भी उसी यूपी के शाहजहांपुर में हैं. अलबत्ता वो अपने घर पर नहीं हैं बल्कि अस्पताल में हैं.

The main accused of Unnao rape case has been sent to Tihar Jail of Delhi. Still, according to the CBI, the life of a victim of Unnao rape case is in danger. Then think about the victim of Chinmayanand rape case. The victim and the accused, both are in Shahjahanpur, Uttar Pradesh. Though, Chinmayanand is in the hospital. In such situation, the question arises, how safe the victim is, in this case? Watch video.

Advertisement
Advertisement