8 सितम्बर को दिल्ली के नरेला में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र मान की 26 गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, उस मामले का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दिन के 10 बजे नरेला में वीरेंद्र मान अपनी फॉर्च्यूनर कार से चौराहे पर आते है, तभी 3-4 हमलावर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं, वीरेंद्र मान को 26 गोली मारी गई थी जिसमें उसकी मौत हो गई थी, इस वारदात में हमलावरों ने 40 गोलियां चलाईं थी, सीधा सीधा दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़ा हुआ है, इस मामले में दिल्ली के टॉप पर नम्बर 1 वांटेड क्रिमिनल जितेंद्र गोगी का नाम सामने आया है जिस पर 5 लाख का ईनाम है, देश की एलीट फोर्स अभी तक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, देखें सीआईडी का ये एपिसोड.