दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस की दबंगई की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. दबंगई की ये तस्वीर गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना की हैं. जहां देर रात कार सवार पुलिसकर्मी ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट को अंजाम दिया है. नशे में धुत पुलिसकर्मी ने टोल कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ लात घूसों से पिटाई की. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. देखें सीआईडी.