scorecardresearch
 
Advertisement

Sukesh Chandrashekhar on AAP: तिहाड़ से महाठग सुकेश ने लिखी नई चिट्ठी, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

Sukesh Chandrashekhar on AAP: तिहाड़ से महाठग सुकेश ने लिखी नई चिट्ठी, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

एक बार फिर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखी है और इस बार मंत्री सतेंद्र जैन के साथ साथ अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाए हैं. पहले LG को चिट्ठी लिखने वाले सुकेश ने 4 नवंबर को अपनी चिट्ठी मीडिया को लिखी थी. चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि LG को चिट्ठी लिखने के बाद केजरीवाल और सतेंद्र जैन उसे तिहाल जेल प्रशासन के जरिए धमकी दे रहे हैं. सुकेश की नई चिट्ठी 3 पन्नों की है, जिसमें उसने केजरीवाल से 7 सवाल भी पूछे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

Jailed conman Sukesh Chandrasekhar has written another letter alleging that he is being threatened by AAP leader Satyendar Jain and ex-DG (Prisons) of Tihar jail after his complaint to the Delhi L-G went public. Watch this video.

Advertisement
Advertisement