scorecardresearch
 
Advertisement

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का तीसरा लेटर बम! दिए पूर्व DG को दिए पैसे की डिटेल्स

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का तीसरा लेटर बम! दिए पूर्व DG को दिए पैसे की डिटेल्स

सुकेश चंद्रशेखर ने LG को एक और चिट्ठी एलजी को लिखी है, जिसमें जिक्र है कि उसने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को कब और कहां पैसे दिए. साथ ही सुकेश ने आरोप लगाए हैं कि जेल में उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं. सतेंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व डीजी पर महाठग ने गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल से 7 सवाल भी पूछे हैं. साथ ही, इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. देखें पूरी खबर.

Sukesh Chandrashekhar who is behind the bars in money laundering case is into the headlines for his new allegations. Conman Sukesh has written third letter to LG Vinay Saxena from Tihar Jail, in which he has mentioned his life threat in prison. Through this letter, conman Sukesh has alleged on Arvind Kejriwal and Satyendra Jain. Watch this video.

Advertisement
Advertisement