देश के अनलॉक होते ही अपराध भी अनलॉक हो गया है. कोरोना के साथ-साथ अपराध का वायरस भी फिर से बढ़ गया है. दिल्ली में आईआईटी फ्लाई ओवर के पास बाइक पर आए बदमाशों की टोली ने कार से जा रहे एक पायलट को लूट किया. पायलट को चाकू से घायल भी किया. मास्क लगाकर आए थे बदमाश. वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी आधी रात को अपराध ने दस्तक दी है. सेक्टर 16 में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. एक घायल बदमाश को पुलिस ने पकडा है. यूपी के बाकी शहरों में भी अनलॉक में बाहर निकले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. देखें ये विशेष रिपोर्ट.
As the nation unlocks, relaxations given by the government to bring track on life, crime incident also increasing in the Delhi-NCR region. In Delhi, near IIT a SpiceJet pilot has been robbed on gun-point on Thursday midnight. Another incident took place in Noida 16, where the encounter between police and miscreants took place. Watch the video to know more.