हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से एक ऐसी शातिर चोरनी को पकड़ा गया जो मुसाफिरों को प्लैटफॉर्म पर चलते चलते ही चूना लगा देती थी. सिर पर पल्ला रखे संस्कारी दिख रही इस चोरनी को कड़ी सीसीटीवी निगरानी के बाद पकड़ा गया है आपको बताते हैं कि कैसे रेल्वे ने इस चोरनी को काबू किया.