मध्य प्रदेश में बीते 73 दिनों में तीन सौ से ज्यादा मर्डर हुए, वहीं इसी दौरान 6 हजार से ज्यादा महिलाएं अत्याचार का शिकार बनी हैं. ये हैरान करने वाले आपराधिक आंकड़े राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा सदन में पूछे गए सवाल के जवाब में लिखित तौर पर पेश किए हैं. नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने विधानसभा सत्र के पहले दिन गृहमंत्री बाला बच्चन से पूछा था कि राज्य में 11 नवंबर से 22 जनवरी की अवधि में अर्थात 73 दिनों में राज्य में कितनी हत्याएं, चोरी, डकैती और महिला अत्याचार की घटनाएं हुई और मामले दर्ज हुए हैं.