राजस्थान के जोधपुर में उंची दर से कर्ज वसूली के कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच लंबे अरसे से चल रही गैंगवार एक बार फिर शुरू हो गई. गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में गए एक गैंग का लीडर अजय घारू पर मोंटू कंडारा की गैंग ने तलवारों से हमला कर बुरी तरह से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया.