हैदराबाद में सरेआम सड़क पर एक शख्स को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स कैसे एक आदमी को कुल्हाड़ी से वार करके सरेआम मार रहा है. इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे. यहां तक कि पुलिस की एक पेट्रोल कार भी हमलवारों को अनदेखा कर वहां से गुजर गई.
One man has just mercilessly axed someone to death in broad daylight on a busy Hyderabad street.