scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: पहले दूर तक पीछा किया, फिर अचानक पीछे से हमला कर लूट लिया

दिल्ली: पहले दूर तक पीछा किया, फिर अचानक पीछे से हमला कर लूट लिया

दिल्ली की सड़क पर कुछ भी हो सकता है. दिल्ली के हरिनगर में लूट का ये वीडियो देखकर आप चौंक जाएंगे. एक बदमाश चमचमाती रोड पर एक शख्स पर पीछे से वार करता है. उसे सड़क किनारे गिरा देता है. उसका पर्स और लैपटॉप लेकर फरार हो जाता है. बदमाश के पास चाकू था. उसका एक साथी सड़क के दूसरे किनारे स्कूटी पर उसका इंतजार कर रहा था. वारदात 26 जनवरी की रात साढ़े 10 बजे की है. सड़क पर काफी रोशनी थी. वाहन आ जा  रहे थे. इसके बीच इस तरह वारदात को अंजाम दिया गया. जिसे लूटा गया वो शख्स ऑफिस से लौट रहा था. बदमाश ने पहले काफी दूर तक पैदल चलकर पीछा किया. फिर हमला किया. लूट की वारदात CCTV में कैद हो गई. ये वारदात आपके लिए भी सबक है. रात के समय सड़क पर अकेले हैं तो सावधानी बरतें भले ही सड़क पर पर्याप्त रोशनी हो, वाहनों की आवाजाही हो. फिर भी बेखौफ बदमाश कभी भी हमला कर सकते हैं. इसलिए सतर्क रहें.

Two miscreants robbed a man at Hari Nagar in Delhi. One of the thieves was seen strangulating the man and the other one sitting on the bike ready to move after the loot as per the CCTV footage of Sunday, 26 January.

Advertisement
Advertisement