दिल्ली में कमेटी के पैसे का लेन देन एक महिला की मौत का कारण बन गया. दरअसल नीरज नाम की महिला ने कमेटी में पैसा लगा रखा था. उसके पडोसी राजेश ने कमेटी से 50 हजार रुपया उठाया था. जिसकी जमानत नीरज ने ली थी. बस यही बात उसके लिए मौत का फरमान ले आई. नीरज के पडोसी राजेश ने कमेटी से पैसा तो ले लिया था लेकिन वह पैसा वापस नहीं दे रहा था. जिस पर नीरज ने उसे पैसा लौटाने के लिए कई बार कहा लेकिन उसने पैसा नहीं लौटाया. बुधवार को भी नीरज ने राजेश को पैसे के टोका तो उसने तेजधार चाकू से नीरज पर हमला कर दिया. उसने एक के बाद एक कई बार महिला पर वार किए. महिला लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.