उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला के ससुरालवालों का आरोप है कि पति ने उसको शादी की सालगिरह की बधाई नहीं दी, यही वजह है कि उसने आत्महत्या कर ली. जबकि महिला के परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है. मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पूरे मामले की जांच इलाके के एसडीएम कर रहे हैं. आकांक्षा नाम की महिला एक सरकारी स्कूल में टीचर थी, और उसकी शादी दो साल पहले हुई थी.