दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में बुधवार रात एक पुलिस चौकी पर पथराव और पुलिस पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है. ये घटना तब हुई जब पुलिस लूट के एक मामले में संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. आरोप है कि उन्हें छुड़ाने के लिए दर्जनों लोग इकठ्ठा हो गए. जिसके बाद लोग आक्रामक हो गए. इसके बाद वे लाठी-डंडों के साथ पुलिस चौकी हमला बोल दिया और पथराव कर दिया. चौकी इंचार्ज ने आत्मरक्षा के लिए दो बार फायरिंग की. घटना सीसीसीटी में कैद हो गई है. देखें वीडियो.
A shocking visual caught on CCTV camera in which a group of assailants attack with batons and sticks, and pelted stone on Inderlok police chowki in North Delhi. A group of police officers gets injured. The incident took place on Wednesday at around 11 pm. Watch the video to know more.