दिल्ली में खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी हैप्पी को पुलिस ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नितिन नाम के एक शख्स को झांसा देकर अपने घर बुलाया और फिर उसे शराब पिलाई. इसके बाद उसे ड्रग्स दिया और फिर उसका कत्ल कर दिया था. मामले में पुलिस ने पवन और हैप्पी को आरोपी बनाया है. पवन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इंसानियत को झकझोर देने वाली यह घटना दिल्ली के आउटर रिंग रोड की है. आरोपी ने मृतक के शव के छह टुकड़े करके तीन किमी के दायरे में दूर-दूर फेंका था. इस सनसनीखेज वारदाज को अंजाम देने के बाद आरोपी बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन आखिरकार वह पुलिस के शिकंजे में आ ही गया. यह वारदात 31 मार्च 2017 की है. नॉर्थ दिल्ली में रिंग रोड पर मृतक के शव छह हिस्सों में मिले थे.