scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के रोहिणी इलाके में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के रोहिणी इलाके में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रीति पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात थीं. रात के वक्त वो अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मेट्रो से पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची और फिर पैदल ही अपने घर की तरफ चल दीं.  प्रीति मुश्किल से 50 मीटर ही गई थीं, तभी पीछे से एक युवक आया और उसने बेहद करीब से प्रीति पर तीन राउंड गोली चला दी. प्रीति को दो गोली लगी, जबकि एक बगल से जा रही कार के पिछले शीशे में जा लगी. प्रीति को एक गोली सिर में लगी थी. इसके बाद प्रीति वहीं गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

In a sensational case, a Delhi Police sub-inspector was shot dead outside Rohini metro station on Friday night. The victim has been identified as Preeti Ahlawat. The 26-year-old, who had joined the Delhi Police in 2018, was posted at Patparganj Industrial Area Police Station. Sources suggest that she was allegedly gunned down by her colleague. Additional Commissioner of Police (Rohini) SD Mishra had said that three empty cartridges were found from the spot.

Advertisement
Advertisement