राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी ताजा मिसाल नजफगढ़ में देखने मिली. जहां एक जिम ट्रेनर मोहित मोर की बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई. मोहित नजफगढ़ में ही रहते थे. सोशल मीडिया एप Tik-Tok पर मोहित का रुतबा किसी स्टार से कम नहीं था. कैसे हुआ मोहित का मर्डर, PARVEZ SAGAR बता रहे हैं सिर्फ आज तक पर...