गुरुग्राम में हालिया गैंगरेप की वारदात का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है. लेकिन यहां के एमजी रोड पर छेड़छाड़ की एक और सनसनीखेज वारदात कैमरे में कैद हुई है. शनिवार देर शाम को कुछ लड़कियां क्लब से घर जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रही थीं. तभी कुछ मनचलों ने उन्हें घेर लिया. मगर इन बहादुर लड़कियों ने डरने के बजाए इन बदमाशों से जमकर लोहा लिया. गौर करने लायक बात ये है कि पुलिस का आसपास नामोनिशां तक नहीं था.