दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल माजिद बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. इस आतंकी पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई दिनों से इस फरार आतंकी की तलाश में थी और खुफिया सूचना के आधार पर माजिद बाबा को शनिवार शाम श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. जैश आतंकी माजिद 2007 में दिल्ली के दीन दयाल मार्ग पर हुए शूट आउट के बाद फरार हो गया था. इस शूट आउट के बाद 3 कश्मीरी और एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़े गए थे, निचली अदालत ने इन्हें बरी कर दिया था जबकि दिल्ली हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. लेकिन माजिद तबसे ही फरार चल रहा था, इसके साथ एक अन्य फरार आतंकी को भी स्पेशल सेल ने पिछले महीने कश्मीर से ही पकड़ा था.
Delhi Police has arrested an alleged terrorist of Jaish e Mohammad carrying a reward of Rs 2 lakh from Srinagar, officials said Tuesday. He has been identified as Abdul Majeed Baba, a resident of Magrepora district of Sopore and was arrested on Saturday evening from Soura in downtown Srinagar, Sanjeev Kumar Yadav, Deputy Commissioner of Police (Special Cell) said. The development comes after two terrorists were gunned down in an encounter with security forces in Shopian district of the state.