scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस ने एक घंटे में बरामद किया विदेशी पर्यटकों का आईफोन

पुलिस ने एक घंटे में बरामद किया विदेशी पर्यटकों का आईफोन

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में ब्राजील से घूमने आए एक दंपति को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सेल्फी लेने के दौरान सामने खड़ा एक नाबालिक लड़का उनका आईफोन 6 प्लस छीनकर भाग गया. ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस ने एक घंटे के अंदर आरोपी लड़के को पकड़कर मोबाइल फोन बरामद कर लिया. ब्राजील के पत्रकार पिटेरो गुस्तावो रोबिन अपनी पत्नी जर्सी रोबिन के साथ भारत घूमने आए हुए हैं. मंगलवार की शाम वे दोनों अक्षरधाम मंदिर घूमने गए थे. दोनों मंदिर के साथ सेल्फी ले रहे थे. तभी अचानक वहां खड़ा एक नाबालिक लड़का जर्सी के हाथ से आईफोन 6 मोबाइल छीनकर भाग गया. पिटेरो और जर्सी ने 100 नंबर पर पीसीआर काल की. फौरन पुलिस मौके पर आ गई. आरोपी की तलाश शुरू की गई. और महज एक घंटे के अंदर पुलिस ने कई टीम बनाकर शशि गार्डन की एक झुग्गी से फोन बरामद कर लिया. थाने में अपना फोन वापस पाकर ब्राजील से आए मेहमान काफी ख़ुश हुए. उन्होंने दिल्ली पुलिस की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement