scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: AAP विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, 5-6 राउंड फायर

दिल्ली: AAP विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, 5-6 राउंड फायर

दिल्ली के महरौली इलाके से जहां आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर बीती रात हमला हुआ है. हमले में पार्टी के एक कार्यकर्ता अशोक की मौत हुई है जबकि दूसरा कार्यकर्ता हरेंद्र घायल हुआ है. हमले को उस वक्त अंजाम दिया गया जब चुनाव नतीजे आने पर जीत हासिल करने वाले नरेश यादव एक मंदिर में दर्शन करके काफिले के साथ वापस लौट रहे थे.

Hours after landslide victory in 2020 Delhi Assembly elections, the Aam Aadmi Party said shots have been fired at AAP MLA Naresh Yadav and volunteers while they were returning from a temple visit. At least one volunteer died due to bullet injuries and one injured, AAP tweeted on Wednesday.Reacting to the attack, Naresh Yadav said the incident is unfortunate.

Advertisement
Advertisement