scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हिंसा के तार मरकज और मौलाना साद से जुड़े! देखें रिपोर्ट

दिल्ली हिंसा के तार मरकज और मौलाना साद से जुड़े! देखें रिपोर्ट

दिल्ली के निजामुद्दीन की जिस मरकज से हिंदुस्तान में कोरोना विस्फोट का आगाज हुआ, उस मरकज का कनेक्शन अब दिल्ली हिंसा से भी जुड़ता नजर आ रहा है. हिंसा के तार मरकज के अमीर मौलाना साद तक पहुंच गए हैं. दिल्ली हिंसा की जांच कर रही पुलिस को तबलीगी जमात के मरकज कनेक्शन का पता चला है. दिल्ली पुलिस की ओर से कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में दावा किया गया है कि हिंसा का एक आरोपी फैसल फारूखी, मरकज के चीफ मौलाना साद के बेहद करीबी अब्दुल अलीम के संपर्क में था. दिल्ली पुलिस का दावा है कि फैसल फारूकी ने दिल्ली हिंसा को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पुलिस को शक है कि मरकज के मौलाना साद के करीबी अब्दुल अलीम ने भी फैसल का साथ दिया था. देखें ये रिपोर्ट.

The delhi police has drawn a link between the Delhi riots and Markaz chief Maulana Saad. According to the Police, Faisal Farooque, a key conspirator in the Delhi riots case, was in close contact with Abdul Aleem, described as a close associate of Tablighi Jamaat chief Maulana Mohd Saad when the February riots were taking place. Watch the video.

Advertisement
Advertisement