8 दिनों से फरार दिल्ली में हिंसा भड़काने और अंकित शर्मा मर्डर के आरोपी ताहिर हुसैन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि गिरफ्तारी से पहले ताहिर हुसैन ने खुद को बेकसूर कहा है लेकिन फिलहाल क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है. जिसे दिल्ली पुलिस चिराग लेकर ढूंढ रही थी उसे आजतक ने तलाश लिया. हफ्ते भर से दिल्ली पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल-खेल रहा आरोपी ताहिर हुसैन पहली बार कैमरे के सामने आया और अपनी फरारी की वजह बताई. ताहिर हुसैन पर तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं. हत्या का संगीन केस है. दिल्ली पुलिस का दावा है हिंसा की आग भडकाने में इसी शख्स का हाथ था.ताहिर हुसैन ने अग्रिम जमानत की याचिका के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया. लेकिन जब उम्मीद डूबती दिखी तो सामने आने में ही अपनी भलाई समझी. आजतक के कैमरे पर ताहिर हुसैन ने सरेंडर का इरादा बताया लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी पार्षद को दबोच लिया. देखें वीडियो.