नकली नोटों के सौदागरों ने नकली नोट को बिलकुल असली जैसा बना दिया है. सवाल उठता है आखिर ऐसा हुआ कैसे? जाली नोट के धंधे को रोकने के लिए सरकार ने असली नोट में जितने सिक्योरिटी मार्क लगाए हैं, जालसाज तकरीबन सारे सिक्योरिटी मार्क्स नकली नोट में भी लगाने लगे हैं.