दिल्ली-एनसीआर में अचानक क्यों मसाज पार्लर और स्पा सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ये खबर शायद इसका जवाब दे सके. राजधानी दिल्ली में मसाज पार्लर की आड़ में बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. दिल्ली महिला आयोग की टीम ने एक संदिग्ध पार्लर पर छापा मारा तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल फुल एक्शन में हैं. पुलिस और मीडिया कैमरों के साथ उन्होंने दिल्ली के एक मसाज पार्लर में छापा मारा है. देखें दो और दो साढ़े पांच का ये खास एपिसोड.
The team of Women Commission raided a sex racket which was being operated in the name of a massage parlor, they shocked after seeing the actual situation. The Chairperson of Delhi Commission for Women, Swati Jai Hind is in full action mode. Swati and her team raided on this massage parlor in Delhi with help of police and media persons. What they found during raid was more worse than what was reported to them.