यूपी के मेरठ में शनिवार को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर पर छापा मारा. इस दौरान रिटायर्ड कर्नल और उसके शूटर बेटे के घर से जो सब बरामद हुए, उससे हर कोई हैरान रह गया. DRI ने मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा मारकर 1 करोड़ कैश और 40 से ज्यादा हथियार बरामद किया है. अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए, जब छापे में दुर्लभ जानवरों के खाल और 117 किलो मीट भी मिले. इस मामले में पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल को हिरासत में ले लिया है.