scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs case में Bharti Singh और पति Harsh को मिली जमानत

Drugs case में Bharti Singh और पति Harsh को मिली जमानत

ड्रग केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को जमानत मिल गई है. आपको बता दें कि शनिवार (21 नवंबर) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में भारती के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान वहां से गांजा बरामद किया गया था. पूछताछ में भारती सिंह ने कबूला कि उन्होंने ड्रग्स लिए थे. कॉमेडियन भारती सिंह को करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद देर रात उनके पति हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. रव‍िवार को सबसे पहले भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को मेडिकल और कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया और सुबह 11.30 बजे भारती और हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A Mumbai court on Monday granted comedian Bharti Singh and husband Harsh Limbachiya granted bail by Mumbai court in drugs case. The couple was arrested on Saturday by the Narcotics Control Bureau after seizure of ganja (cannabis) from their house in suburban Andheri.

Advertisement
Advertisement