कत्ल का कोई सनसनीखेज मामला किसी परिंदे की गवाही से खुले, क्या ऐसा भी कभी होता है? लेकिन अमेरिका के मिशीगन में एक मर्डर केस में ऐसा ही हुआ. एक पत्नी ने पांच गोलियां मार कर अपने पति की जान ले ली और जिस वक्त ये कत्ल हुआ, उनका पालतू तोता घर में मौजूद था.उसने अपने मालिक की आखिरी चीख सुनी और बस इसी के बाद से वो उस आखिरी चीख की नकल कुछ यूं उतारने लगा कि पुलिस को भी ये लगने लगा कि हो ना हो ये तोता कत्ल का चश्मदीद है. असल में कत्ल की उस वारदात के बाद से इस तोते ने मेल वॉइस यानी मर्द की आवाज में 'डोंट शूट-डोंट शूट' की ऐसी रट लगाई कि लोगों को ये समझ में आ गया कि वो अपने मालिक के आखिरी अल्फाज दोहरा रहा है.मालिक के कत्ल के वक्त तोता उसी कमरे में मौजूद था और बीवी ने जब शौहर पर अपनी पिस्टल तानी तो शौहर ने जान बचाने की फरियाद करते हुए 'डोंट शूट-डोंट शूट' कहा. इसके बावजूद बीवी ने अपने शौहर को गोली मार दी. इस वाकये का असर तोते के दिमाग में कुछ इतना ज्यादा हुआ कि वो कत्ल के बाद से ही लगातार अपने मालिक की आवाज में उसके आखिरी अल्फाज दोहराने लगा.