जुर्म की दुनिया के कई खूंखार अपराधियों को पनाह दिए तिहाड़ जेल की चारदिवारी के अंदर से एक अनोखी पहल सामने आई है. महिला कैदियों को बहुत जल्द फैशन डिजाइनर के तमगों से नवाजा जाएगा. एकदम नए जमाने की और सभी मॉडर्न तकनीकों से लैस लैब में पहले बैच में 25 महिला कैदियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक मंझे हुए कारीगर की तरह ये महिलाएं फैशन के पैटर्न बना रही है. मशीनों को चला रही है. इन सभी महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग की तमाम तकनीक से ट्रेंड किया जायेगा. इसका उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. जेल प्रशासन को उम्मीद है कि ये कैदियों के ताउम्र काम आएगा.महानिदेशक तिहाड़ जेल सुधीर यादव ने बताया कि तिहाड़ प्रशासन ने पर्ल एकेडमी की मदद से इस फैशन लेब को बनाया है. ये लैब जहां महिला कैदियों को ट्रेनिंग के बाद फैशन डिजाइनर बनाने के तमाम दांवपेच सीखा रहे हैं, वहीं मशहूर फैशन डिजाइनर रीना ढाका ने भी तिहाड़ जेल पहुंचकर महिला कैदियों के हुनर को तराशने का काम किया.