गुड़गांव के सेक्टर-37 में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इसमें जयवीर नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई. इस एनकाउंटर पर आसपास के दुकानदारों ने पुलिसवालों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने 5 बदमाशों को धर दबोचा है. उनसे 2 पिस्तौल, 1 देसी कट्टा समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.ये तस्वीरें गुरुग्राम सेक्टर-37 के एक ऑफिस की है. यहां दिख रहे खून के धब्बे और गोलियों के खोखे इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यहां कोई बड़ी घटना हुई है. दरअसल यहां फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और कुछ बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बलराज भाटी नाम का इनामी बदमाश अपने गुर्गों के साथ यहां छुपा हुआ है. इसके बाद फरीदाबाद की टीम ने गुड़गांव पुलिस के साथ मिलकर रेड कर दी. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी कार्रवाई की. इसमें जयवीर नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी. इन बदमाशों का सरगना बलदेव भाग निकला. पुलिस के साथ जिस जगह मुठभेड़ हुए वो एक वाइन शॉप का ऑफिस है. आरोप है कि लाखों रुपये गायब है.