दिल्ली, मुंबई और अब चंडीगढ़, एक और बड़ा शहर अब नकली नोटों के जाल में फंसता नज़र आ रहा है. चंडीगढ में रविवार 4 लाख 80,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए. जिनमें हजार-हजार के 200 और पांच सौ के 400 नोट शामिल हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.