scorecardresearch
 
Advertisement

यूक्रेन में रूस के पूर्व सांसद की गोली मारकर हत्या, देखे वीडियो

यूक्रेन में रूस के पूर्व सांसद की गोली मारकर हत्या, देखे वीडियो

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के पूर्व सांसद डेनिस वोरोनेंकोव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने डेनिस के सिर और सीने में चार गोलियां मारीं. इस सियासी हत्याकांड से यूक्रेन भड़ उठा है. हत्याकांड से रूस और यूक्रेन की दुश्मनी एक बार फिर भड़क उठी है.घटना गुरुवार शाम की है. रूस के पूर्व सांसद डेनिस वोरोनेंकोव अपने बॉडीगार्ड के साथ पैदल जा रहे थे. इसी दौरान एक हमलावर उनके पीछे से आता है और सिर से सटाकर उन्हें पहली गोली मारता है. डेनिस का बॉडीगार्ड संभलते हुए हमलावर के हाथ से बंदूक छीनने की कोशिश करता है.हमलावर बॉडीगार्ड पर भी एक फायर झोंक देता है. जिसके बाद हमलावर डेनिस के सिर और छाती तीन और ताबड़तोड़ गोलियां चलाता है और पलक झपकते ही वहां से फरार हो जाता है. पूर्व सांसद को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.हमले की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बताते चलें कि रुस के पूर्व सांसद डेनिस रूस से जान बचाकर यूक्रेन में रह रहे थे. डेनिस यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर पर देशद्रोह के केस में गवाह थे. हालांकि यूक्रेन के आरोपों को रूस ने सिरे से खारिज कर दिया.रूसी सरकार का कहना है कि डेनिस पर हुए हमले में उनका कोई हाथ नहीं है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरेशंको ने इस हत्याकांड के पीछे रूस का हाथ बताते हुए इसे देश के खिलाफ आतंकवाद करार दिया. यूक्रेन में हुई रूस के पूर्व सांसद की हत्या ने दोनों देशों के रिश्तों को और ज्यादा तल्ख कर दिया है.

Advertisement
Advertisement