दीपिका पादुकोण से करीब चार घंटे से एनसीबी की पूछताछ जारी है. वही श्रद्धा कपूर से एनसीबी की पूछताछ के दो घंटे हो चुके हैं और एक घंटे से सारा अली खान से भी एनसीबी की पूछताछ जारी है. दीपिका ने पूछताछ में ड्रग्स चैट की बात कबूली है और कुछ सवालों पर दीपिका के जवाब से एनसीबी संतुष्ट नहीं है. लेकिन कैसे NCB की जांच रिया चक्रवर्ती से दीपिका पादुकोण तक पहुंच गई. देखें.
What does Deepika Padukone have to do with Sushant Singh Rajput? How did an actor’s death turn into Deepika drug probe. Watch video for more details.