scorecardresearch
 
Advertisement

देखें वीडियोः लड़की के साथ ऐसी दरिंदगी देखकर दंग रहे गए सब

देखें वीडियोः लड़की के साथ ऐसी दरिंदगी देखकर दंग रहे गए सब

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक लड़की के साथ लूट और यौन उत्पीड़न किए जाने का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां दो स्कूटर सवार लड़कों ने सरेराह एक लड़की के साथ हद दर्जे की बदसलूकी की और फिर उसे लूट कर फरार हो गए. यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.दिल दहला देने वाली यह वारदात बेंगलुरू के कामनाहल्ली इलाके की है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक ऑटोरिक्शा मुख्य सड़क पर आकर रुकता है. ऑटो में सवार एक लड़की उतरकर मुख्य सड़क से जुड़ी दूसरी सड़क पर आगे बढ़ती है. वो मुश्किल से पचास मीटर की दूरी तय करती है.तभी स्कूटर पर सवार दो शख्स लड़की के पास से गुजरते हैं. और थोड़ा सा आगे बढ़ने पर वापस लौटकर आते हैं. फिर सड़क पर बाईं और स्कूटर रोक लेते हैं. तभी एक लड़का स्कूटर से उतरकर लड़की को सरेराह अपनी बाहों में भरलेता है. दूसरा लड़का ये सब देखता रहता है. लड़की विरोध करती है लेकिन लड़का उसे नहीं छोड़ाता.फिर वो शख्स उस लड़की को जबरन स्कूटर की तरफ खींचकर ले जाने की कोशिश करता है. लड़की वहां से बचकर भागने की पुरजोर कोशिश करती दिख रही है. लेकिन वे दोनों दरिंदे उस लड़की के कपड़े उतरने की कोशिश करते हैं. उस हमला करते दिखाई देते हैं. मगर इसी दौरान लड़की उनसे छूट जाती है. दोनों दरिंदे उस लड़की को सड़क पर धक्का देकर मौके से भाग जाते हैं.भागते वक्त दोनों शख्स शायद लड़की का पर्स आदि भी छीनकर ले जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों दरिंदों के दो अन्य साथी शायद उस सड़क के बाहर पहरा दे रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement