गोवा के कानाकोना इलाके में स्थित एक बीच से विदेशी लड़की के निर्वस्त्र शव मिलने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. शक जताया जा रहा है कि भारत में घूमने आई इस ब्रिटिश लड़की की रेप के बाद हत्या की गई है. पुलिस इस संबंध में गहनता से छानबीन कर रही है.जानकारी के मुताबिक, 28 साल की डेनियल मेकलेघिम का शव मंगलवार की शाम एक सुनसान इलाके मिला. उसके निर्वस्त्र शव को सबसे पहले एक किसान प्रशांट कोमारपंत ने देखा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस संबंध में गोवा के एक गैंगस्टर का नाम सामने आया है. पुलिस जांच में जुटी है.