scorecardresearch
 
Advertisement

CID: सऊदी अरब में नौकरी करता था TikTok स्टार, भारत आकर बना लुटेरा

CID: सऊदी अरब में नौकरी करता था TikTok स्टार, भारत आकर बना लुटेरा

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनका सरगना शाहरुख टिक टॉक स्टार है. टिक-टॉक एप पर उसके 40 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का शौक पूरा करने के लिए शाहरुख महंगे मोबाइल पर हांथ साफ करता था. टिक-टॉक वीडियों में मदमस्त होकर डांस कर रहा ये शख्स लुटेरों के एक गिरोह का सरगना निकला. ग्रेटर नोएडा ने बुधवार को 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. जो कि एक साल से चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. एक तरफ जहां ये गिरोह लूटपाट कर आतंक मचा रहा था, वहीं इस गिरोह का सरगना टिकटॉक पर स्टार बनता जा रहा था. देखें सीआईडी का ये खास एपिसोड.

Advertisement
Advertisement