दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करने वाले शख्स की हत्या कर दी गई है. हत्या से पहले आखिरी बार उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था बस 5 मिनट में वो घर पहुंचने वाले हैं. लेकिन जब वो घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने फोन किया। जब फोन नहीं उठा तो घबराकर पुलिस के पास पहुंची. लेकिन पुलिस ने खुद ही ढूंढने को कह दिया और जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की तब भी ढूंढने की कोशिश नहीं की. तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर उनका शव मिला. गौरव चंदेल के सिर पर चोट के निशान थे और उसकी एसयूवी कार घटनास्थल से गायब थी. उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप और बटुआ भी गायब है.