scorecardresearch
 
Advertisement

देखें वीडियोः दाऊद के भाई दी गुजरात के इस व्यापारी की सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार

देखें वीडियोः दाऊद के भाई दी गुजरात के इस व्यापारी की सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार

गुजरात में डी कंपनी की आहट से पुलिस परेशान है. पुलिस ने राजकोट में से चार शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने जामनगर के एक व्यापारी को मारने की सुपारी दी थी. राजकोट पुलिस को खबर मिली थी कि एक प्राइवेट बस से चार लोग नासिक से राजकोट पहुंच रहे हैं. उनके पास हथियार भी है. इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई. राजकोट से 30 किमी पहले ही कुवाडवा पुलिस स्टेशन के पास से पुलिस ने नीता ट्रेवल्स की एक बस को रोका.जब पुलिस ने बस में सर्च ऑपरेशन चलाया तो पुलिस को बस में चार संदिग्ध लोग मिले और उनके पास से एक 9एमएम पिस्टल, 6 कारतूस, दो छुरी और कुछ नंबर प्लेटस् भी बरामद हुई हैं. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल फोन और अलग-अलग सिमकार्ड भी बरामद किए हैं.जब पुलिस ने चारों संदिग्धों से पूछताछ कि तो पता चला कि जामनगर के एक व्यापारी अशफाक खत्री की हत्या की सुपारी पाकिस्तान से डी गैंग ने दी है. इस काम को कराने वाला शख्स कोई नहीं बल्कि खुद दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम है. डी कंपनी का नाम आते ही पुलिस भी सकते में आ गई. पकड़े गए चारों शार्पशूटर रामदास राणे, विनीत कुंडलीक, संदीप दयानंद, अनिल धिलोड महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में इन चारों ने खुलासा किया कि ये लोग एक हफ्ते पहले भी राजकोट और जामनगर गए थे. जहां उन्होंने अशफाक खत्री नाम के एक्सपोर्टर के घर और फैक्ट्री की रेकी की थी. 

Advertisement
Advertisement