कत्ल मासूम छात्र प्रद्युम्न का हुआ था, लेकिन केस का मर्डर गुडगांव पुलिस ने कर दिया. सीसीटीवी में तस्वीरें वही, चश्मदीद वही, मौका-ए-वारदात वही लेकिन गुडगांव पुलिस के मुताबिक कातिल बस कंडक्टर अशोक निकला. जबकि इन्हीं तमाम सबूतों को परखने के बाद सीबीआई ने कातिल के तौर पर किसी और को पेश किया. अब सवाल उठता है कि गुड़गांव पुलिस से कहां गलती हुई या फिर सीबीआई ने ऐसे कौन से सबूत ढूंढे जिसकी वजह से एक नया कातिल सामने आया.