scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras gangrape case: आंचल फैलाकर पुलिसवालों से गुहार लगाती रही मां!

Hathras gangrape case: आंचल फैलाकर पुलिसवालों से गुहार लगाती रही मां!

हाथरस की बेटी के साथ पहले तो हैवानों की दरिंदगी और फिर पुलिसवालों की अमानवीयता से पूरे देश में आक्रोश है. कल देर रात लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया. हाथरस की बिटिया से गैंग रेप, दरिंदरी से उसकी मौत और कल आधी रात को जबरन हुए अंतिम संस्कार से हाथरस उबल रहा है. किसी तरह बिटिया की आखिरी झलक देखने को मिल जाए, इसके लिए घरवाले एंबुलेंस के आगे लोट गए. मां बिलखती रही कि गुंडों ने जीते-जी उसे मार डाला और पुलिसवालों ने रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार से भी वंचित कर दिया. देखें कैसे एक मां आंचल फैलाकर पुलिसवालों से गुहार लगाती रही. देखें वीडियो.

A 19-year-old woman, who died on Tuesday in Delhi two weeks after she was gang-raped and tortured in Uttar Pradesh's Hathras, was cremated by policemen last night, allegedly without family's permission. A disturbing sequence of events captured in overnight visuals shows the family arguing with cops, female relatives throwing themselves on the hood of the ambulance carrying the body and a mother weeping helplessly as cops insist on taking her daughter straight to cremation, without allowing a last look.

Advertisement
Advertisement