scorecardresearch
 
Advertisement

'...हमें अपनी दीदी की बॉडी चाहिए', देखें क्या बोला Hathras gangrape पीड़िता का परिवार

'...हमें अपनी दीदी की बॉडी चाहिए', देखें क्या बोला Hathras gangrape पीड़िता का परिवार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मंगलवार को दिल्ली में मौत हो गई. लेकिन उसके बाद देर रात को जिस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्कार किया, उसपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों का आरोप है उन्हें बिना बताए और उनकी मर्जी के बिना अंतिम संस्कार किया गया. आजतक से बातचीत करते हुए पीड़िता की भाभी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो आश्वासन दिया है उससे परिवार संतुष्ट नहीं है. उनकी भाभी का कहना है कि उन्हें बस पीड़िता का पार्थिव शरीर चाहिए. पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़िता की भाभी ने कहा कि हमें तो ये भी नहीं पता कि जिस शव को जलाया गया वो दीदी था या किसी और का. सुनें परिवार वालों का क्या कहना है.

Massive outrage has broken out after the Hathras Gangrape horror. The victim's body was cremated at midnight and the family alleges that they were not allowed to be present there. In this video, watch what family has to say about midnight cremation of the victim.

Advertisement
Advertisement