scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक के पास Hathras gangrape पीड़िता का बयान, वीडियो से खुला पुलिस का झूठ

आजतक के पास Hathras gangrape पीड़िता का बयान, वीडियो से खुला पुलिस का झूठ

उत्तर प्रदेश के हाथरस में इस समय गम और गुस्सा है. 14 सितंबर की सुबह हाथरस की ये बेटी अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने खेतों पर गई थी. तभी गांव के कुछ युवक आए और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. लेकिन पुलिस ने कल दावा किया था की हाथरस पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात नहीं हुई. अब आजतक को हाथरस की पीड़िता को वो बयान हाथ लगा है, जिसमें उसने गैंगरेप होनी की बात कही है. आप भी सुनें गैंगरेप पीड़िता का ये बयान.

AajTak has accessed the video statement of Hathras gang-rape victim. In the video, the victim is saying that she was gang-raped on September 14. The video has exposed the lies of Uttar Pradesh police. The police were claiming that the girl was not gang-raped.

Advertisement
Advertisement