पंचकूला हिंसा और डेरा से जुड़े सबूतों को खोजने के लिए पंचकूला पुलिस पूरे एक्शन में है. बुधवार को भी पुलिस ने बठिंडा से लेकर गुरसर मोडिया तक सबूतों की तलाश में दौड़ लगाई. इसकी शुरूआत हुई बठिंडा से. जंगीराणा नामक गांव के इसी घर में 5 दिनों तक छिपी हुई थी हनीप्रीत. ये मकान है सुखदीप कौर के रिश्तेदार का. पुलिस ने यहां करीब 10 मिनट तक हनीप्रीत के साथ खोजबीन की.