आईएसआईएस लंबे वक्त से हिंदुस्तान और आस-पास के मुल्कों को मिलाकर इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान बनाने का ख्वाब देखता रहा है. शायद इसी ख्वाब में उलझ कर उसके गुर्गों ने आईएसआईएस के हिंदुस्तान मॉड्यूल की बुनियाद भी रख दी थी. लेकिन हिंदुस्तान में पहला कदम रखते ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसके इस ख्वाब की मानों चिंदियां बिखेर दीं.सीरिया और इराक़ जैसे मुल्कों में बेशक आईएसआईएस के पांव उखड़ने लगे हों, लेकिन दक्षिण पूर्व एशिया में अपने पैर पसारने को लेकर उसके अरमान अभी कमज़ोर नहीं पड़े हैं. पहले मध्य प्रदेश के बाद शाजापुर के पास ट्रेन में ब्लास्ट, फिर कई अलग-अलग राज्यों से आईएसआईएस के गुर्गों की गिरफ्तारी और तब सैफुल्ला को लखनऊ में ढेर किया जाना.आईएसआईएस के इसी प्लान का एक सुबूत है. इस प्लान का नाम 'दि इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान' है. जी हां, बगदादी और उसके गुर्गों ने हिंदुस्तान और आस-पास के मुल्कों में अपना राज कायम करने को लेकर जो ख्वाब देखा है, उसे वो इसी नाम से जानते हैं. ये और बात है कि हिंदुस्तान में ऐसे किसी प्लान में कामयाब होना कतई मुमकिन नहीं है.