scorecardresearch
 
Advertisement

Jacqueline-Sukesh Case Update: AAP नेताओं को द‍िए थे पैसे? देखें कैमरे पर क्या बोला सुकेश

Jacqueline-Sukesh Case Update: AAP नेताओं को द‍िए थे पैसे? देखें कैमरे पर क्या बोला सुकेश

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पटियाला कोर्ट में पेश हुए. यह वो मौका था जब तमाम आरोपों के बाद केस को लेकर जैकलीन और सुकेश आमने सामने पेश हुए. इस दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट को इस मामले की पुरानी कहानी बताई, वहीं, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि इस केस में सुकेश मास्टरमाइंड है. जिस पीड़िता के साथ 200 करोड़ की ठगी हुई, उसे पहला फोन लैंडलाइन से किया गया था. जोकि सुकेश ने किया था.

Jacqueline Fernandez appeared in Delhi's Patiala House Court on Tuesday in connection with the Rs 200 crore money laundering involving accused Sukesh Chandrashekhar. During this, sukesh spoke to media and alleged AAP.

Advertisement
Advertisement