scorecardresearch
 
Advertisement

Rinku Sharma के लिए न्याय की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #justiceforrinkusharma

Rinku Sharma के लिए न्याय की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #justiceforrinkusharma

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा की हत्या के बाद से सोशल मीडिया न्याय की मांग की जा रही है. पूरी दुनिया में जस्टिस फॉर रिंकू शर्मा ट्रेंड कर रहा है. हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस और रिंकू के परिवार के अलग-अलग दावे हैं. रिंकू शर्मा के परिवार का आरोप है कि राम मंदिर के लिए चंदा मांगने को लेकर हुए विवाद में ये हत्या हुई. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामूली झगड़े के कारण हत्या हुई है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Since the killing of Rinku Sharma in the Mangolpuri area of ​​Delhi, there is a demand for justice on social media. #justiceforrinkusharma is trending all over the world. The family of Rinku Sharma alleged that the murder took place in a dispute over seeking donations for the Ram temple. Watch video.

Advertisement
Advertisement