scorecardresearch
 
Advertisement

बेटी श्वेता के साथ होता ऐसा बर्ताव तो...', जया पर Kangana Ranaut का जवाब

बेटी श्वेता के साथ होता ऐसा बर्ताव तो...', जया पर Kangana Ranaut का जवाब

कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं. अब उन्होंने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के चलते वो फिर चर्चा में आ गई हैं. कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा- जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं. देखें कंगना रनौत का जया बच्चन पर हमला.

Actor Kangana Ranaut has responded to Samajwadi Party MP Jaya Bachchan’s recent remarks against her and BJP MP Ravi Kishan, made during Tuesday’s parliament session. In response, Kangana tweeted, “Jaya ji would you say the same thing if in my place it was your daughter Shweta beaten, drugged and molested as a teenage, would you say the same thing if Abhieshek complained about bullying and harassment constantly and found hanging one day? Show compassion for us also." Watch the video.

Advertisement
Advertisement