अपराध के दुनिया का बादशाह विकास दुबे को आज उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों के हत्या के बाद, पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश कर रही थी. पुलिस ने विकास दुबे के कई गुर्गों का एनकाउंटर तक कर दिया. गैंगस्टर विकास दुबे को मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल के बाहर देखा गया था. आज उसकी गिरफ्तारी फरीदाबाद से 776 किलोमीटर दूर उज्जैन में हुई. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अपराध के दुनिया का जाना माना गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन में गिरफ्तार या सरेंडर किया. उत्तर प्रदेश पुलिस अब ट्रांजिट रिमांड पर अपने राज्य लाएगी. देखें वीडियो.